Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Bus Accident, चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर में कोटकपूरा रोड पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस सरहंद फीडर नहर में गिर गई और हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लापता बताए गए हैं। 11 लोग घायल बताए गए हैं। बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी। मंगलवार दोपहर को बस के पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के बाद यह हादसा हुआ।

बस का आधा हिस्सा नहर, आधा ऊपर लटका

टक्कर के कारण बस का आधा हिस्सा नहर में जबकि आधा ऊपर हवा में लटक गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मैं बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। भगवान सभी को सुरक्षित रखे। प्रशासन के मुताबिक बस में करीब 35 लोग सवार थे। कई लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बारिश हो रही थी ओर इस दौरान बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे बस बेकाबू होकर एंगल से टकराकर रेलिंग तोड़ती हुई नहर में जा गिरी।

1992 में कई बच्चों समेत 80 लोगों की मौत हो गई थी

हादसे की सूचना पर मुक्तसर डिप्टी कमिश्नर रूही दुग मौके पर पहुंची। उन्होंने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि जो 11 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूही दुग ने कहा कि हादसे की वजह बस की ओवरस्पीड है या फिर बारिश की वजह से वह फिसली, इसकी जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें मोटरबोट के जरिए नहर में लोगों की तलाश कर रही हैं। बता दें कि इसी नहर में 1992 में हुए हादसे में कई बच्चों समेत 80 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook