आज समाज डिजिटल, बिलासपुर (Punjab Bus Accident In Bilaspur) : बिलासपुर के नजदीक होटल सागर व्यू के पास शुक्रवार सुबह पंजाब नंबर की एक लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्रियों में से 15 को गंभीर चोटें लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि यह बस मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि होटल के समीप मोड़ पर अचानक पलट गई। वहीं घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।