Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट

0
98
Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट
Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट

सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला, 21 मार्च से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट ने 16वीं पंजाब विधानसभा का आठवां सत्र (बजट सत्र) 21 से 28 मार्च तक बुलाने की सहमति दे दी। यह फैसला सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। यह मीटिंग सीएम के आधिकारिक आवास पर हुई।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, जो भारतीय संविधान की धारा 174(1) के तहत विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अधिकृत हैं, को सत्र बुलाने की सिफारिश करने की सहमति दी। सत्र के दौरान 25 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसके बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री 26 मार्च को वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे, जिसके बाद बजट पर चर्चा की जाएगी।

इंग्लिश फार वर्क कोर्स लागू करने की मंजूरी

कैबिनेट ने छात्रों के अंग्रेजी संचार कौशल में सुधार कर उन्हें भविष्य में रोजगार के अधिक सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा ब्रिटिश काउंसिल एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए समझौते (एमओयू) को पंजाब ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट एक्ट, 2019 की धारा 63(1) से छूट देने की मंजूरी दी। इस एमओयू के नियम और शर्तों के तहत अगले दो वित्तीय वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए इंग्लिश फार वर्क कोर्स जारी रखने के लिए इस छूट को विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस पहल से हर वर्ष राज्य के विभिन्न सरकारी कालेजों में लगभग पांच हजार छात्रों को लाभ हो रहा है। यह छूट इस योजना को बिना किसी अड़चन के सुचारू रूप से चलाने और छात्रों तक लाभ पहुंचाने को सुनिश्चित करेगी।

राज्यभर में खुलेंगे 40 कौशल शिक्षा स्कूल

छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए कैबिनेट ने राज्यभर में 40 कौशल शिक्षा स्कूल (स्कूल आफ अप्लाइड लर्निंग) शुरू करने की मंजूरी दी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के और अवसर खुलेंगे। इस फैसले के अनुसार राज्य में लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से 40 स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, डिजिटल डिजÞाइन और विकास, ब्यूटी और वेलनेस, तथा स्वास्थ्य देखभाल विज्ञान और सेवाओं के क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यात्मक अंग्रेजी, कैरियर फाउंडेशन (प्रोफेशनलिज्म, सीवी निर्माण, साफ्ट स्किल्स और प्रोफेशनल विकास) और दैनिक जीवन में तकनीक (ई-मेल लिखना, कार्य योजना बनाना और डिजिटल टूल्स का उपयोग) से जुड़े कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस की बैठक पर आप ने कसा तंज