कुलदीप सिंह मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) ने सोमवार को 5वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. योगराज शर्मा ने 5वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के दौरान कहा कि 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बहरहाल परीक्षाओं को लेकर केंद्र की जो बैठक हुई उसमें दो तरह के प्रपोजल आए हैं। पहले प्रपोजल में जरूरी विषयों के पेपर करवाने की बात रखी गई है, जबकि दूसरे प्रपोजल में 90 मिनट में आॅब्जेक्टिव टाइप में पेपर लेने का सुझाव मिला। चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड 10+2 की परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए 2600 सेंटर बनाए जा चुके हैं। 12वीं की परीक्षा देने के लिए 3 लाख 18 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हंै। प्रश्न पत्र से लेकर सबकुछ तैयार है। सरकार की जो गाइडलाइन होंगी उसके हिसाब से पेपर लिए जाएंगे। हालांकि इस मामले में बोर्ड ने पहले प्रपोजल पर अपनी सहमति दी है। चेयरमैन डॉ. योगराज ने कहा कि इसको लेकर सीबीएसई के साथ भी तालमेल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा, यूपी ने जरूरी विषयों की परीक्षा कराने पर सहमति दी है।
5वीं की परीक्षा में फिर लड़कियां अव्वल
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने सोमवार को पांचवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम 99.76 फीसदी रहा। परीक्षा में 3 लाख 14 हजार 472 स्टूडेंट्स अपीयर हुए जिनमें से 3 लाख 13 हजार 412 स्टूडेंट्स पास हुए। 19 स्टूडेंट्स ऐसे तो जोकि कोविड से ग्रस्त थे जिन को वापस भेजा गया। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पांचवीं का परीक्षा परिणाम पास फार्मूला से निकाला गया है। क्योंकि छह में से चार विषयों के पेपर हो चुके थे। जबकि गणित और स्वागत जिंदगी का पेपर बाकी था। स्वागत जिंदगी ग्रेडिंग का विषय है। जबकि गणित के नंबर बाकी विषयों के आधार पर स्टूडेंट्स को दिए गए। परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी। एक लाख 48 हजार 828 लड़कियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 1 लाख 48 हजार 523 लड़कियां पास हुई। पास प्रशित 99.80 फीसदी रहा। वहीं एक लाख 65 हजार 644 लड़के परीक्षा में बैठे। जिनमें से एक लाख 65 हजार 189 पास हुए। पास प्रतिशत 99.73 फीसदी रहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.