प्रदेश भाजपा नए अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से अटकलें शुरू

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी की नजर वर्ष 2027 विधानसभा चुनाव पर है। आगे विधानसभा चुनाव के जरिये ही पार्टी पंजाब में पैर पसारने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों को लेकर बैठक में भी इस पर ही सहमति बनी है कि शहरी व हिंदू वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए प्रदेश प्रधान के लिए पुराने हिंदू चेहरे को ही कमान सौंपी जानी चाहिए। अभी फिलहाल पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ हैं। लोकसभा चुनाव में हार के बाद जाखड़ ने पार्टी की गतिविधियों से भी दूरी बना ली थी। यही करण है कि पार्टी ने नए प्रधान की तलाश शुरू कर दी थी।

महीने के अंत तक नए प्रधान के ऐलान की उम्मीद

भारतीय जनता पार्टी में पंजाब में अपने नए प्रधान को लेकर अटकलें शुरू हो चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी प्रदेश की राजनीति से जुड़े पुराने स्थानीय चेहरे पर ही दांव खेल सकती है। लेकिन पार्टी के नेता फिलहाल इस बारे में कुछ खुले तौर पर नहीं कहा जा रहा है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस संबंध में बैठकें हो चुकी हैं और महीने के अंत तक नए प्रधान का ऐलान किया जा सकता है।

इन नेताओं के नाम की चर्चा

जानकारी के अनुसार प्रधान पद की दौड़ में महासचिव तरुण चुघ समेत पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा और उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा समेत अन्य पार्टी नेता शामिल हैं। पार्टी जमीनी स्तर पर अपने पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं को वापस जोड़ने में लगी है, ताकि वर्ष 2027 विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया जा सके। ऐसे में पार्टी में बागडोर एक ऐसे चेहरे को सौंपने की तैयारी की जा रही है, जिसकी स्थानीय नेताओं व कार्यकतार्ओं के बीच अच्छी पकड़ हो।

पिछले कुछ समय में भाजपा ने पंजाब में दूसरी पार्टी से आए नेताओं को महत्वापूर्ण पदों पर तैनात कर दिया, जिससे पुराने नेताओं में असंतोष है। यही कारण है कि इन नेताओं ने पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली। वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के बाद जाखड़ ने भाजपा का दामन था और वर्ष 2023 में पार्टी ने उनको पंजाब में पार्टी की बागडोर सौंप दी थी।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस चौकी में धमाका, जांच जारी

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार