13 सूत्री एजेंडे पर बातचीत के लिए मुलाकात का समय मांगा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। इस बार सिद्धू ने सोनिया गांधी को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन करने के लिए मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। जानकारी के अनुसार सिद्धू ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को 13 सूत्रीय एजेंडे को लोगों के सामने लाना होगा। यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो काफी देरी हो जाएगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह पत्र साझा किया।

Punjab Assembly Election 2022 इन मुद्दों पर हाईकमान का ध्यान दिलवाया

सिद्धू ने 2022 विधानसभा चुनाव में 13 सूत्रीय एजेंडे को घोषणा पत्र में शामिल करने और पंजाब मॉडल पेश करने का समय सोनिया गांधी से मांगा। उन्होंने बेअदबी, ड्रग्स और केबल माफिया का मुद्दा उठाया। सिद्धू ने लिखा कि पंजाब के लोग बेदअदबी के दोषियों को सजा और बहिबल कलां व कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में न्याय चाहते हैं।

सिद्धू ने लिखा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जाने से पहले इन 13 मुद्दों पर विचार करना चाहिए। सिद्धू ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसवाईएल की तरह पंजाब सरकार को इसे अस्वीकार कर देना चाहिए। सिद्धू ने फल और सब्जी की खरीद और दलहन व तिलहन को एमएसपी पर खरीदने को अपने एजेंडे में शामिल किया।