Punjab Assembly Election 2022 Latest Update

आज समाज डिजिटल, अमृतसर :

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सभी नेता कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली है। मैं पूछना चाहता हूं कि खजाना किसने खाली किया। पांच साल तक कांग्रेस की सरकार थी, उससे पहले अकाली दल की सरकार थी। जो लोग सरकार नहीं चला सकते वे खाली खजाने की बात कर रहे हैं।

हम जानते हैं कैसे भरें खजाना (Punjab Assembly Election 2022 Latest Update)

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से 15 साल पहले शीला दीक्षित की सरकार दिल्ली में थी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली का खजाना खाली है। हमें वो दो जो सरकार नहीं चला सकती, हम खजाना भरना जानते हैं। रेत माफिया के बहाने केजरीवाल ने फिर की नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ उन्होंने कहा कि सिद्धू के साहस की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने सीएम चन्नी पर 5 फुट की रेत बनाने का झूठा बयान देने के लिए फटकार लगाई थी। पंजाब में यह अभी भी 20 रुपये प्रति फुट पर बिक रहा है।

Also Read :
केजरीवाल ने ऑटो मालिक के घर खाया खाना

Also Read :
Coronavirus India Updates : थम रहे केस, 543 दिनों में देश में आज सबसे कम कोविड-19 के केस

Connect With Us:-  Twitter Facebook