पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: भारत निर्वाचन आयोग की तबादले और तैनातियों बारे पॉलिसी जारी

0
489

चुनावों संबंधी खबर चलाने से पहले सोशल मीडिया सीईओ कार्यालय से जरूरी जानकारी हासिल करे
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तबादले और तैनातियों संबंधी पॉलिसी जारी कर दी गई है। पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 की समूची कार्रवाई मार्च 2022 की पहली तिमाही तक पूरी की जानी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने प्रेस बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि बीते दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब राज्य में विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम तबदले और तैनातियां उक्त पॉलिसी के अंतर्गत की जानी है।

मौजूदा विधानसभा की समय-सीमा 27 मार्च तक

डॉ. राजू ने कहा कि मौजूदा पंजाब विधानसभा की समय-सीमा 27 मार्च 2022 तक है। सीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र की कॉपी पंजाब राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस, सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव, विभाग प्रमुख, डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को अगली कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

डॉ. राजू ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले समूह पत्रकारों से अपील की कि वह पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 सम्बन्धी खबर चलाने से पहले कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब से खबर संबंधी जरूरी और सही जानकारी जरूर हासिल करें, जिससे चुनाव संबंधी सटीक जानकारी मिल सके। डॉ. राजू ने कहा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कट आॅफ तारीख संबंधी पत्र को चुनाव की तारीख के तौर पर ही पेश कर दिया, जोकि जारी किए गए पत्र की भावना के बिल्कुल उलट था।