आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

punjab assembly election 2022 पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए नई राजनीतिक पारी खेलने के लिए कल का दिन अहम होगा। कल वे अपनी नई पार्टी की घोषण चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने जा रहे हैं। पूर्व सीएम नई पार्टी को लेकर क्या-क्या एजेंडे लोगों के सामने रखते हैं यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि प्रदेश की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे से ही कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में पहुंचने में सफल हुई थी।

punjab assembly election 2022 इसलिए पड़ी भी फूट

यदि देखा जाए तो कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आपसी टकराव 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था। जिसके बाद से दोनों में मतभेद बढ़ते चले गए और गत दिनों सिद्धू के नेतृत्व में प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों सहित विधायकों ने हाईकमान के सामने कैप्टन के खिलाफ बगावत कर दी। मामले को निपटाने के लिए सोनिया गांधी ने कैप्टन से इस्तीफ ा मांग लिया और कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से त्याग पत्र देना पड़ा। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया।