Punjab Assembly Election 2022
विधानसभा चुनाव को लेकर किया मंथन
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को उनसे मिलने सीएम आवास पहुंचे। यहां काफी समय तक दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक चली। बताया जा रहा है बैठक में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने बैठक में सीएम को आलाकमान के एजेंडे को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
ज्ञात रहे कि पिछले काफी समय से नवजोत सिंह सिद्धू इसी 18 सूत्रीय एजेंडे को लेकर सीएम से नाराज चल रहे थे। बैठक के दौरान सीएम ने सिद्धू को पूरी तरह सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास बेशक समय कम है परंतु सरकार इसी एजेंडे के सभी बिंदू पर कार्य कर रही है।
हरीश चौधरी की मध्यस्थता के चलते हुए मुलाकात
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि प्रदेश राजनीति के दोनों धुरंधरों के बीच बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी की मध्यस्थता के बाद हुई। जिसमें दोनों के बीच हरीश चौधरी ने गिले शिकवे दूर कराए। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में दोनों ने साथ डिनर भी किया।
रविवार को सिद्धू ने शेयर किया था पत्र
रविवार को सुबह नवजोत सिंह सिद्धू ने 13 प्वाइंट वाले एजेंडे को लेकर सोनिया गांधी को लिखे पत्र को ट्वीट कर शेयर भी किया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में पार्टी चन्नी और सिद्धू को एक साथ बैठा कर मामलों को सुलझाना चाहती है।
Read Also : “Rocky Aur Rani ki Prem Kahani’ एक पारिवारिक फिल्म