जिला शहीद भगत सिंह नगर के तीनों विधानसभा सीटों पर हुआ 65 प्रतिशत मतदान,10 मार्च को घोषित होगा नतीजा Punjab Assembly Election

0
2620
Punjab Assembly Election 
Punjab Assembly Election 

जगदीश,नवांशहर :
Punjab Assembly Election  : जिला शहीद भगत सिंह नगर की 3 विधानसभा सीटें बंगा नवांशहर,बलाचौर के 29 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीनों में रविवार सायं काल 6 बजे वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद ईवीएम मशीनों में बंद हो गया।

Read Also : बिजली मंत्री ने किसानों के मामले से जुडी बिजली की समस्या को दुर करने का दिया आश्वासन : सुभाष गुर्जर Subhash Gurjar Assured To Solve The Electricity Problem Of Farmers

कुल 65 प्रतिशत हुआ मतदान (Punjab Assembly Election 2022)

  • जिला शहीद भगत सिंह नगर में कुल 65 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगा विधानसभा सीटों के 200 बूथों पर 165325 वोटर थे जिनमें से वार्ड प्रतिशत 65% मतदाताओं ने अपना वोट डाला।
  • नवांशहूर की बात करें तो वहां पर 177400 वोटर हैं तथा उनमें से 62% वोटरो ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
  • बलाचौर विधानसभा सीट पर 69% ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

Read Also :  H2O वाटर पार्क मनका मनकी में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से एक स्कूली छात्र की मौत One Girls Died Due To Carousel Breakage

Punjab Assembly Election 
Punjab Assembly Election

पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान कम (Nawanshahr Assembly Seat)

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 70 .40% वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान कम हुआ।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार (Shaheed Bhagat Singh Nagar Assembly Seat)

  • बलाचौर में अकाली दल बसपा गठजोड़ की सुनीता देवी,आम आदमी पार्टी से संतोष कुमारी,भारतीय जनता पार्टी से अशोक बाठ कांग्रेस से मौजूदा विधायक दर्शन लाल मंगूवाल उम्मीदवार हैं।
  • विधानसभा क्षेत्र बंगा की बात करें तो जान से कांग्रेस से तरलोचन सिंह सूंढ आम आदमी पार्टी से कुलजीत सिंह सरहाल शिरोमणि अकाली दल बादल बसपा गठजोड़ से डॉ सुखविंदर कुमार सुक्खी जो मौजूदा विधायक है। चुनाव मैदान में हैं । इसके अलावा भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक चौधरी मोहनलाल मैदान में है।
  • नवांशहर विधानसभा सीट की बात करें तो जहाँ पे मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सतवीर सिंह पल्ली झिक्की आजाद उम्मीदवार विधायक अंगद सिंह , ललित मोहन पाठक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार,पूनम माणक भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के बीच है।

Read Also : क्या आप जानते हैं पुदीना हमारे शरीर के लिए कितना गुणकारी है?जानिए औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना के बारे में Benefits Of Mint For Our Body

Read Also : आरपीएस स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा देने वाले बच्चों का उमड़ा सैलाब, इस स्कॉलरशिप परीक्षा में 3768 बच्चों ने लिया भाग Scholarship Examination Held In RPS School 

Connect With Us : TwitterFacebook