Punjab Vidhan Sabha Session Live : पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 विधानसभा में पेश

0
256
पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 विधानसभा में पेश
पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 विधानसभा में पेश

विधानसभा में गूंजा लॉरेंस बिश्नोई के जेल में बने वीडियो का मामला

Punjab Vidhan Sabha Session Live (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। पहला दिन जहां दिवंग्त आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ ही समाप्त हो गया था। वहीं दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सीएम मान ने विधानसभा में पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 पेश किया। इसके अलावा द ईस्ट अवार्ड वॉर संशोधन बिल भी पेश किया गया।

इससे पहले सदन ने स्वास्थ्य विभाग में 1946 पदों को मंजूरी दे दी है। वहीं 446 पदों पर अक्तूबर में भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। विधायक मनविंदर सिंह ने शून्यकाल में कहा कि बीते तीन साल में 700 कच्चे बिजली कर्मचारियों की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। क्योंकि उन्हें सेफ्टी किट तक मुहैया नहीं कराई गई थी। उन्होंने इन कच्चे कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने की मांग की।

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा में जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू के मामले में विधानसभा कमेटी गठित करने की मांग की। साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो भी लॉरेंस की इंटरव्यू करवाने में शामिल थे। इसके बाद सत्र की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी गई है।