देश में पहली बार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किया चैट जीपीटी का इस्तेमाल

0
219
Punjab and Haryana High Court
देश में पहली बार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किया चैट जीपीटी का इस्तेमाल

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (Punjab and Haryana High Court): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहली बार चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया गया है। हत्या के एक मामले में जमानत अर्जी पर फैसले के लिए हाईकोर्ट ने इसका इस्तेमाल कर न्यायिक विधि में नई पहल की है और यह देश में पहली बार है। कोर्ट ने चैट जीपीटी से मिले उत्तर को आधार बनाकर उक्त मामले में आरोपी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।

कई देशों की अदालतें कर चुकी हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज

गौरतलब है कि पहले भी कई देशों की अदालतें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऐसा इस्तेमाल पहले भी कर चुकी हैं। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा के समक्ष हत्याकांड में जमानत से जुड़ा मामला पहुंचा था। लुधियाना में यह केस दर्ज था।

सुनवाई के दौरान चैट जीपीटी से ये किया सवाल

हाईकोर्ट ने जमानत की सुनवाई पर चैट जीपीटी से अपराध में क्रूरता और इससे जमानत पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा था। इस पर चैट जीपीटी से मिले उत्तर का जस्टिस चितकारा ने आकलन किया और उसे अपने अनुभवों और पूर्व में दिए गए फैसलों के आधार पर आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संदर्भ का उद्देश्य

इस फैसले में भारतीय कानून के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मिले विश्वव्यापी कानूनी परिदृश्य को भी शामिल किया गया। अदालत ने हालांकि स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संदर्भ का उद्देश्य केवल एक व्यापक तस्वीर पेश करना था।

यह भी पढ़ें :  Weather Today Report: एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान, हिमाचल, उत्तराखंड व पंजाब में फिर बारिश के आसार

  • TAGS
  • No tags found for this post.