पंजाब में किसान आंदोलन तो बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के चलते की है बंद की काल
National Hindi News (आज समाज), नई दिल्ली : देश के दो बड़े राज्य पंजाब और बिहार आज बंद रहेंगे। पंजाब में जहां किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया है तो वहीं बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ माले ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। बंद का ऐलान पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने किया है। जिसके चलते इन दोनों राज्यों में सामान्य जनजीवन प्रभावित होगा। पंजाब में किसान संगठन पहले ही यह क्लीयर कर चुके है कि वे कौन सी सेवाएं बाधित करेंगे और कहां-कहां पर लोगों को राहत मिलेगी। वहीं बिहार में बंद के दौरान स्थिति बिगड़ने की पूरी संभावना है।
पंजाब में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक रहेगा बंद
आज पंजाब बंद रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने मांगों के समर्थन में सोमवार सुबह सात से चार बजे तक बंद का आह्वान किया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर के कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। दुकानों से लेकर व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। ट्रेन व बस सेवा भी प्रभावित रहेगी। सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक बस सर्विस भी बंद रहेंगी। हालांकि पंधेर ने कहा कि बंद के दौरान किसी भी आपातकालीन सेवा में बाधा नहीं डाली जाएगी। बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। वहीं एसजीपीसी ने भी किसानों के बंद के समर्थन में अपने कार्यालय और संस्थानों में छुट्टी का एलान कर दिया है।
रविवार शाम को हुआ था पटना में लाठीचार्ज
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ माले ने बड़ा ऐलान करते हुए सोमवार को बिहार का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। बंद का ऐलान पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने किया है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद संदीप सौरव ने आंदोलन के रूप में बिहार को बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों की बात नहीं मानती है तो सोमवार को हमारी पार्टी पूरे बिहार में चक्का जाम करेगी।
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से कारण बताते हुए प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद रविवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बीपीएससी परीक्षार्थियों का हुजूम पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करने पहुंचा। जब यहां भी प्रशासन की नहीं चली तो यह हुजूम शाम होते-होते जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर आगे बढ़ने लगा। पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोका लेकिन भीड़ ने बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगे। मजबूरन पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन