पंजाब एग्रो जूस लिमटिड और पैगरैकसो के विलय को मंजूरी

0
293

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
फसली विभिन्नता कार्यक्रम को बढ़ावा देकर राज्य में कृषि कारोबार और बागबानी को उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब मंत्रीमंडल द्वारा पंजाब एग्रो जूस लिमटिड (पीएजएल) के पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमटिड (पैगरैकसो) में विलय की मंजूरी दे दी गई है।
मंत्रीमंडल ने पैगरैकसो और पीएजेएल के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स और मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकारियों की कमेटी की सिफारिशों के अनुसार पीएजेएल को पैगरैकसो में मिलाने संबंधी कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विलय के बाद इस इकाई को पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमटिड के तौर पर जाना जाएगा। मंत्रीमंडल ने मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमटिड (पीएआईसी) को ऐसे सभी कामों के लिए भी अधिकारित किया जो विलय की योजना को लागू करने और इस योजना को प्रभावशाली बनाने के लिए जरूरी हैं। इस विलय से पीएजेएल के स्रोतों की पैगरैकसो के साथ बेहतर प्रयोग, तालमेल, पैमाने के बेहतर आर्थिक प्रबंधों, कार्यों का विस्तार, किसानों का मजबूत संपर्क, बेहतर उपभोक्ता पहुंच के लिए आम ब्रांडिंग /मार्किटिंग प्रदान करना होगा जिससे राज्य के किसानों और कृषि क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा। विलय के नियमों और शर्तों के अनुसार, नई इकाई की एक कंपनी के रूप में कल्पना की गई है और समूचे फैसले बोर्ड आॅफ डायरेक्टरज द्वारा लिए जाएंगे। विलय वाली इकाई का चेयरमैन कृषि के तजुर्बे वाला प्रसिद्ध बागबानी माहिर होगा।