जगदीश, नवांशहर, 10 फरवरी:
पंजाब कृषि विकास बैंक बलाचोर के निदेशकों के 9 जोन के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सोच और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कार्यशैली के चलते आज नामांकन पत्र भरे गए लेकिन 8 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरे और उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं था। इससे साबित होता है कि विपक्षी पार्टियों के समर्थकों का अब भगवंत मान की सरकार पर भरोसा उठने लगा है. उक्त शब्द बीबी संतोष कटारिया विधायक हलचौर ने फोन पर व्यक्त किये. बीबी कटारिया ने कहा कि प्रथक्करण क्षेत्र में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को अधिक मतों से शानदार जीत मिलेगी.
इस मौके पर सतनाम जलालपुर जिलाध्यक्ष व अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड नवांशहर ने कहा कि इस जीत ने विपक्षी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और वे दबी जुबान से कहने लगे हैं कि अगर इसी तरह भगवंत मान सरकार ईमानदारी और जनता से वादे करती रही तो. जो किया गया है उसे पूरा करें, भविष्य में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी। अब आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है.
इस मौके पर अशोक कटारिया वरिष्ठ नेता चुने गए सभी निर्विरोध निदेशक नरेश कुमार पोजेवाल जोन, रणजीत सिंह टपरियां खुर्द जोन, भजनो लम्बुआं भादी जोन, कश्मीर कौर थोपिया जोन, संदीप भाटिया बलाचोर जोन, भजन लाल रटेवाल जोन, राम शाह सूरापुर भरथला जोन, भागमल मटन जॉन को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये सभी डायरेक्टर ईमानदारी और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
यह जानकारी मीडिया को देते हुए चंद्र मोहन जद निर्वाचन क्षेत्र मीडिया व जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीबी संतोष कटारिया के बीमार होने के बावजूद बलाचौर विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनकी नीयत, ईमानदारी और पूरा भरोसा हो रहा है और जनता को पूरा विश्वास है कि बीबी संतोष कटारिया की तबीयत खराब संतोष कटारिया पिछड़ी बालाचोर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में नंबर एक पर लाएंगे.
इस अवसर पर हनी डब शहर अध्यक्ष बलाचौर, प्रवीण पप्पा पुरी, बिट्टा राणा जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, राजिंदर लोहटिया प्रखंड अध्यक्ष चौधरी पवन रिठू, राधे शाम बिल्लू चौधरी, डॉ. दुर्गेश शर्मा, हरमेश मीलू सरपंच कटवारा, शाम लाल अध्यक्ष ट्रक संघ, प्रदीप राम धीमान, राम पाल महशी, कार्तिक चौधरी आदि ने भी निर्विरोध चुने गए सभी निदेशकों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें –कांग्रेस पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने रेलवे रोड से की “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत
यह भी पढ़ें –55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर डॉ. अभय सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं