बेकाबू ट्रॉले ने टेंपो को रौंदा, सात की मौत, चार घायल

0
258
Uncontrollable Trolley Trampled Tempo
Uncontrollable Trolley Trampled Tempo

आज समाज डिजिटल, Punhana News:
पुन्हाना क्षेत्र में पुन्हाना-होडल रोड पर मढ़ियाकी मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रॉले और टेंपो में टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। इन मरने वाले लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से एक महिला सरकारी शिक्षक तैनात थी।

चार गंभीर घायलों में दो बच्चे भी

बता दें कि इस टेंपो में 11 लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इन घायलों को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया है। इस हादसे के दौरान अनियंत्रित हुआ ट्राला 50 मीटर तक टेंपो को घसीटता ले गया। इसके बाद टेंपो भी बेकाबू होकर नाले में गिर गया। इस वजह से हादसा और गंभीर हो गया। हादसे के बाद से ही ट्राला चालक फरार है, जबकि ट्राला मौके पर ही पाया गया।

यदि विश्वास करें प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर तो होडल से पुन्हाना जा रहे टेंपो को सामने से तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी। ये हादसा दोपहर करीब 2.35 बजे के आसपास हुआ। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। दो-तीन लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। बाकी सवारियां टेंपो में ही फंसी रह गई। हादसे के बाद धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे।

इन लोगों ने टेंपों में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश की। इस दौरान हुई बारिश ने राहत कार्य में मुश्किल खड़ी की। कुछ देर बाद बिछौर थाना पुलिस पहुंची और जेसीबी और क्रेन मंगवाकर टेंपो को नाले से बाहर निकलवाया। घायलों में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य को होडल के अस्पताल ले जाया गया, जहां से पलवल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये है हादसे में मरने वालों की सूची

पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि मृतकों में बंचारी (होडल) निवासी रजनी उर्फ राजकुमारी (40) पत्नी सतबीर, तिरवाड़ा (पुन्हाना) निवासी हाकम (42) पुत्र जोहरू, जाटका (नगीना) निवासी धर्मेंद्र (25) पुत्र सूरज और ललित (23) पुत्र धर्मबीर, आलीमेव (पलवल) निवासी टेंपो चालक रेहान (पलवल)निवासी राहिला पत्नी इकरामुद्दीन और बिहार के दरभंगा जिला निवासी रंजन शामिल हैं।