आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पुनीत सैनी पिंटा ने मंगलवार को विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रधान कुलजीत सिंह नागरा, विधायक डॉ. हरजोत कमल और जोगिन्दर पाल और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव मेजर अमरदीप सिंह और विशेष कार्य अधिकारी दमनजीत सिंह मोही की उपस्थिति में पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला। सेक्टर-17 स्थित बोर्ड आॅफिस में पुनीत सैनी पिंटा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सरकार एवं व्यापारियों के बीच सेतु का काम करते हुए व्यापारी भाईचारे के कल्याण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए बड़े काम किए हैं और कोविड महामारी के दौरान उनके लिए एक मुश्त निपटारा स्कीम जारी की गई। व्यापारियों को सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया गया। उनकी तरफ से यह कोशिश रहेगी कि व्यापारियों को किसी किस्म की मुश्किल नहीं आने देंगे और उनके मसलों को पहल के आधार पर हल करेंगे। पुनीत सैनी पिंटा इससे पहले पंजाब शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, सैनी सभा पंजाब के यूथ प्रधान, पंजाब कांग्रेस के खेत मजदूर सैल के जनरल सचिव के तौर पर सेवाएं निभाने के अलावा पंजाब यूथ कांग्रेस और छात्र संघ एनएसयूआई के सक्रिय अधिकारी रहे हैं। इस मौके पर वित्त कमिश्नर आबकारी और कर ए वेणू प्रसाद, पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन भुपिंदर बसंत, वाइस चेयरमैन अमरजीत सिंह टीटू और डायरेक्टर बलविन्दर नारंग के अलावा रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह, पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन कमलदीप सिंह, पंजाब राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन गुरशरन कौर रंधावा आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.