Aaj Samaj (आज समाज), Pune Porsche Accident, मुंबई: महाराष्ट्र स्थित पुणे के बहुचर्चित पोर्शे रोड एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के पूरे परिवार पर कानून का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता व दादा के बाद उसकी मां शिवानी अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लड सैंपल को मां के खून से बदलने का आरोप
दरअसल पिछले दिनों पता चला था कि ससून अस्पताल में शराब की जांच के लिए किशोर के ब्लड सैंपल को एक महिला के खून से बदल दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, वह खून का सैंपल उसकी मां ने ही दिया था। पुलिस के इस खुलासे के बाद शिवानी लापता हो गई थीं।
कार की टक्कर से हो गई थी युवक व युवती की मौत
बता दें कि नाबालिग आरोपी शराब के नशे में बेहद तेज रफ्तार से पोर्शे कार चला रहा था और उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे उस पर सवार मध्य प्रदेश निवासी एक लड़के और लड़की की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान अश्विनी कोष्ठा और अनीश अवधिया के रूप में हुई थी। दोनों की उम्र 24 साल के आसपास थी। हादसे को लेकर देशभर में गुस्सा है।
कूड़ेदान में फेंक दिए थे आरोपी के ब्लड सैंपल
अधिकारियों ने बताया कि ससून जनरल अस्पताल के अधिकारियों ने 19 मई को नाबालिग लड़के के ब्लड सैंपल कूड़ेदान में फेंक दिए थे। उस दिन उन्होंने कथित तौर पर वहां मौजूद उसकी मां और दो अन्य लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। पुलिस के मुताबिक, इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए फिर शिवानी के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे और उससे मिलाए जाएगा।
मामले में अब तक करीब 10 लोग अरेस्ट
पुलिस मामले में अब तक करीब 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं ससून जनरल अस्पताल के डीन को जांच पूरी होने तक अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है। दो पुलिस अधिकारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। अब नाबालिग लड़के की मां जांच के घेरे में है।
यह भी पढ़ें:
- 7th Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में आज 57 सीटों पर वोटिंग जारी
- Heatwave 31 May Update: भीषण गर्मी के बीच जानलेवा बनी लू, महाराष्ट्र व दिल्ली में पानी का संकट
Connect With Us : Twitter Facebook