Punches Protested Against Public Toilet : छाजपुर खुर्द गांव में बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का पंचों ने किया विरोध, जताया रोष

0
351
Punches Protested Against Public Toilet
Punches Protested Against Public Toilet
Aaj Samaj (आज समाज),Punches Protested Against Public Toilet,पानीपत : छाजपुर खुर्द गांव में पंचायत द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय को ग्राम पंचायत के 10 पंचों ने गलत जगह बनाए जाने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है और बीडीपीओ सनौली खुर्द को लिखित पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी अनुसार छाजपुर खुर्द गांव में बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय को गलत जगह बनाए जाने का आरोप लगाते हुए बीडीपीओ को लिखें गए पत्र के माध्यम से कहा कि छाजपुर खुर्द गांव में सार्वजनिक शौचालय गलत जगह बनाए जाने पर 10 ग्राम पंच असहमत है।

किसी भी ग्राम पंच की सहमति नही

उक्त निर्माण कार्य में सरपंच ने किसी भी पंचायत पंच को कोई सुचना नही दी है। गांव के अंदर जो भी निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है उक्त किसी भी कार्य के लिए किसी भी ग्राम पंच की सहमति नही ली जा रही है। और गांव में जो उचित कार्य किए जाने है उनकी तरफ सरपंच का कोई ध्यान नही है। रोष प्रकट कर रहे पंचों ने बीडीपीओ से जांच कर ठोस कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर कृष्ण पाल, गगन, सुशील, रोहित, राजीव, अमन शक्ति आदि अनेक मौजूद थे।
सरपंच ने कहा- पंचायती जमीन से कब्जा ना छुडवाने के लिए बनाया जा रहा दबाव, निर्माण में पंचायत का कोई रोल नही

वर्जन

इस विषय में महिला सरपंच शकुंतला को कहना है कि उनके गांव में करीब 19 एकड पंचायती जमीन को छुडवाने के आदेश प्रशासन की और से आ गए है और उक्त जमीन को ना छुडवाने के लिए उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि उक्त जमीन पर पंचायत कब्जा ना ले सकें। उक्त सार्वजनिक शौचालय को निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है, पंचायत का इसमें कोई भाग नही है। उक्त जगह के बारें में सभी पंचों से सहमति ली गई थी, अब जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।