पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने बीजेपी की टिकट पर बरवाला से विस सुनाव लड़ने कर किया ऐलान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने हिसार के बरवाला ने सियायी दावेदारी ठोक दी है। स्वीटी ने बीजेपी की टिकट पर बरवाला से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। स्वीटी बूरा ने इसकी घोषणा बरवाला के गांव सरसौद में अपने ननिहाल से की। स्वीटी बूरा हिसार की रहने वाली हैं, उनकी शादी रोहतक के गांव चमारिया में कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा से हुई थी। स्वीटी के ननिहाल गांव सरसौद में जागलान खाप, भ्यान खाप और आसपास के गांवों की ओर से स्वीटी बूरा को उनकी उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वीटी ने राजनीति के क्षेत्र में दो-दो हाथ करने की बात कही और कहा कि अगर भाजपा उनको बरवाला से टिकट देगी तो वह जीतकर निकलेंगी। स्वीटी बूरा ने कहा कि मैं किसान की बेटी हूं और किसान अपनी बेटी को आशीर्वाद जरूर देंगे। मैं भाजपा की सामान्य कार्यकर्ता हूं अगर पार्टी उनको जो जिम्मेदारी देगी, वह निभाएंगी। अगर उनको टिकट नहीं भी मिलता तो भी वह पार्टी के लिए काम करती रहेंगी। जैसे मैंने खेल में देश का नाम रोशन किया, देश को आगे रखकर काम किया उसी तरह राजनीति के क्षेत्र में भी देश को आगे रखकर काम करूंगी। मैं महिलाओं और बेटियों की आवाज बनने के लिए तैयार हूं। नाना के घर खापों और ग्रामीणों द्वारा सम्मान पाने पर स्वीटी ने इसे गौरव का पल बताया। स्वीटी बूरा ने जनवरी 2024 में भाजपा का दामन थामा था। रोहतक में पूर्व उट मनोहर लाल की मौजूदगी में पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के साथ स्वीटी ने भाजपा जॉइन की थी। तब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। स्वीटी बूरा ने तब कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं। चाहे फिर वो अनुच्छेद 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना हो या फिर खेल क्षेत्र में दी गई सुविधाएं व बजट बढ़ाने की बात हो वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.