नई दिल्ली। देश के सुरक्षाबलों पर फरवरी 2019 में आतंकी हमला हुआ जिसने पूरेदेश को हिला कर र ख दिया था। जम्मू-क श्मीर के पुलवामा मेंसीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमेंचालीस जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकवादी हमले से संबंधित मामले में अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने आरोप पत्र दायर किया। एनआईए की ओर से 13,500 पन्नों की चार्जशीट आज दाखिल की गई। एनआईए ने इसमेंजैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके संबंधियों अम्मार अल्वी व अब्दुल रऊफ समेत 19 लोगों को नामजद किया। बता दें कि इस लिस्ट में जितनों केनाम हैं उनमें से सात आतंकी मारे जा चुके हैं। सात गिरफ्तार किए गए और 4 भगौड़े हैं, इनमें से 2 जम्मू-कश्मीर में ही छिपे हुए हैं। एक लोकल है और दूसरा पाकिस्तानी नागरिक। मसूद अजहर का भतीजा उमर फारूख भी इसमें नामजद है और मारा जा चुका है। उमर फारूख इब्राहिम अतहर का बेटा था जो कउ-814 की हाइजैकिंग का आरोपी था। उमर फारूख मार्च 2019 में एक एनकाउंटर में मारा गया था। एनआईने बताया कि ब्लाइंड टेरर केस को 18 महीनों में सॉल्व किया गया है। जांच में पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा यह साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। चार्जशीट में उन लोगों के भी नाम हैं जिन्होंने फिदायीन हमला करने वाले आदिल डार को शरण दिया और उसका आखिरी वीडियो शूट किया। इन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।