पुलवामा के वीरों का बलिदान अविस्मरणीय व मजबूत भारत बनाने में प्रेरणादायक : मोदी

0
355
Pulwama Attack Fourth Anniversery
पुलवामा के वीरों का बलिदान अविस्मरणीय व मजबूत भारत बनाने में प्रेरणादायक : प्रधानमंत्री

आज समाज नई दिल्ली, (Pulwama Attack Fourth Anniversery): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की मंगलवार को चौथी बरसी थी और इसमें शहीद हुए सुरक्षा बलों के 40 से ज्यादा शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र ने याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

देश हमेशा इन सैनिकों की शहादत का ऋणी रहेगा

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, पूरा देश आज उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने 2019 में आज के दिन खो दिया था। उन्होंने कहा, हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका अदम्य साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है। देश हमेशा इन सैनिकों की शहादत का ऋणी रहेगा।

  • हमले में शहीद हुए थे 40 से ज्यादा जवान
  • आतंकियों ने 2019 में 14 फरवरी को किया था हमला
  •  विस्फोटकों से भरे वाहन से सीआरपीएफ के काफिले पर किया था हमला

बता दें कि कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपुरा के पास पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस विस्फोटक हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कड़े कदम उठाए।

19 आतंकियों में आठ ढेर, सात गिरफ्तार

चौथी बरसी पर कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने को बताया कि हमले में शामिल 19 आतंकियों में से आठ मारे गए हैं। सात गिरफ्तार हैं जबकि चार अन्य में से तीन पाकिस्तानी अभी भी फरार हैं।

पुलवामा हमले के बाद से जमीनी स्तर पर स्थिति में काफी सुधार

इंस्पेक्टर जनरल आपरेशंस सेक्टर सीआरपीएफ एमएस भाटिया ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से जमीनी स्तर पर स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सुरक्षा बलों द्वारा किए गए उपायों को देखते हुए इस तरह के हमले कभी नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 2019 में हमले के बाद उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जा रहा है। नके पारिस्थितिकी तंत्र का भंडाफोड़ किया जा रहा है। साथ ही कहा कि हमें यकीन है कि इस तरह का हमला दोबारा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर

ये भी पढ़ें : Amit Shah: अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद में कुछ छिपाने या डरने जैसा नहीं

ये भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने इनक्यूबेशन सेंटर और जैव इंधन बिक्री वाले पेट्रोल पंप का मामला उठाया

Connect With Us: Twitter Facebook