Aaj Samaj (आज समाज), Pulse Polio Abhiyan, नीरज कौशिक, नारनौल :
जिला में 3 से 5 मार्च तक मनाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए आज सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य ने नागरिक अस्पताल से ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ऑटो रिक्सा जिले के गांव-गांव में जाकर पोलियो का प्रचार प्रसार करेंगे।
सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए महेंद्रगढ़ जिला में 605 बूथों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त 29 मोबाईल टीम तथा 32 ट्रांजिट टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबका दायित्व बनता है कि न केवल अपने सम्पर्क में आने वाले पात्र बच्चों को बल्कि अन्य पात्र बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाएं। पोलियो की दवाई पिलाने से बच्चों में पोलियो बिमारी से लड़ने की ताकत बढ़ती है तथा बच्चें पोलियो से अपंग होने से बच जाते हैं। हर खुराक पोलियो से बचाव के लिए जरूरी है।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डा. नरेन्द्र कुमार ने बताया है कि उपरोक्त टीमों द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में 105128 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी माता-पिताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पोलियो बूथ पर जरूर पिलवाएं ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
- Indira Gandhi University Mahendragarh : सपना व हर्षिता ने विश्वविद्यालय में पाया तीसरा स्थान
- Kisan Credit Card: क्रेडिट कार्ड योजना ने किसानों को निकाला साहूकारों के चंगुल से बाहर
Connect With Us: Twitter Facebook