आज समाज डिजिटल, Pulitzer Prize winner Sana Irshad : पुलित्जर पुरस्कार विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू के विदेश जाने पर फिर से रोक लगाई गई है। सना इरशाद न्यूयॉर्क में पुलित्जर अवॉर्ड लेने जा रही थी लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने रोक दिया।
दरअसल, 28 वर्षीय सना को समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए Covid-19 से जुड़ी कवरेज के वास्ते पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसलिए उन्हें सोमवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।
सना ने ट्वीट करके दी जानकारी
सना ने ट्वीट के जरिए बताया कि मैं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे की इमीग्रेशन डेस्क पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरे पास अमेरिका का वैध वीजा और टिकट था, इसके बावजूद अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर नहीं जाने दिया गया।
I was on my way to receive the Pulitzer award ( @Pulitzerprizes) in New York but I was stopped at immigration at Delhi airport and barred from traveling internationally despite holding a valid US visa and ticket. pic.twitter.com/btGPiLlasK
— Sanna Irshad Mattoo (@mattoosanna) October 18, 2022
उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब मुझे बिना कारण रोका गया है। कुछ महीने पहले जो हुआ उसके बाद कई अधिकारियों तक पहुंचने के बावजूद मुझे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। जीवन में एक बार पुरस्कार समारोह में शामिल होने का अवसर था।
जुलाई में लगाई थी विदेश यात्रा पर रोक
बता दें कि जुलाई में पुस्तक विमोचन और एक फोटोग्राफी एग्जिबिशन में भाग लेने के लिए भी सना पेरिस जा रही थीं, लेकिन उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया था। अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया।
कौन है सना इरशाद
सना इरशाद मट्टू समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करती हैं। वह 2018 से जम्मू और कश्मीर में एक स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट के रूप में काम रही हैं। सना इरशाद मट्टू को रॉयटर्स की टीम के हिस्से के रूप में फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में 2022 पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं में से हैं।
मई 2022 में, सना ने रॉयटर्स फोटोग्राफर अदनान आबिदी, अमित दवे और दिवंगत दानिश सिद्दीकी के साथ भारत में कोरोनावायरस संकट की कवरेज के लिए फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर पुरस्कार जीता था।
ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल
ये भी पढ़ें : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज