Puja Khedkar Case: बर्खास्त आईएएस अधिकारी की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली

0
230
Puja Khedkar Case बर्खास्त आईएएस अधिकारी की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली
Puja Khedkar Case : बर्खास्त आईएएस अधिकारी की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली

Puja Khedkar News, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टाल दी है। यूपीएससी ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद किया था। पूजा ने आयोग के इस फैसले को चुनौती दी है। पूजा के जवाब पर विचार करने और नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दिल्ली पुलिस ने और समय मांगा, जिसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने पुलिस को निर्देश दिया कि आगे की कार्यवाही लंबित रहने तक खेडकर को गिरफ्तार न किया जाए।

  • कार्यवाही लंबित रहने तक गिरफ्तारी पर रोक

आयोग के पास एक्शन का नहीं अधिकार

आयोग ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद करते हुए कहा था कि पूजा अब भविष्य में यूपीएससी का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। 28 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए पूजा ने कहा कि यूपीएससी के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है।

केवल कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ले सकता है एक्शन

पूजा ने अपनी दलील में कहा कि अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1954 और प्रशिक्षु नियमों के तहत कार्रवाई केवल कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ही कर सकता है, जो सीएसई 2022 नियमों के नियम 19 के अनुसार है। उन्होंने कोर्ट में कहा, वर्ष 2012 से 2022 तक उनके नाम या फिर सरनेम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही यूपीएससी को उन्होंने अपने बारे में कोई गलत जानकारी उपलब्ध कराई है।

पूजा ने कहा, यूपीएससी ने 2019, 2021 और 2022 के पर्सनैलिटी टेस्ट के दौरान कलेक्ट किए बायोमेट्रिक डेटा (सिर और उंगलियों के निशान) के जरिए मेरी पहचान वेरिफाई की है। उन्होंने कहा, मेरे सभी दस्तावेजों को 26 मई 2022 को पर्सनैलिटी टेस्ट में आयोग ने वेरिफाई किया था।

जानें पूजा पर क्या हैं आरोप

पूजा खेडकर पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। यूपीएससी ने दस्तावेजों की जांच करने के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। पूजा को एग्जाम में 2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस हैं। जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं।