यमुनानगर : कैंप की लक्ष्मी नगर व शिव नगर कॉलोनी में बनेगी पक्की गलियां और सीवरेज

0
502

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने वीरवार को वार्ड नंबर 17 की शिवनगर व लक्ष्मी नगर कॉलोनियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्षद वीना शर्मा व पार्षद तुलसी गोस्वामी के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका मौके पर ही समाधान करवाया। दौरा करने के दौरान मेयर चौहान को दोनों कॉलोनियों में जो गलियां कच्ची व क्षतिग्रस्त मिली। उनका जल्द निर्माण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान वीरवार सुबह एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई वरुण शर्मा वार्ड नंबर 17 के कैंप क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी में पहुंचे। यहां उन्होंने पार्षद वीना शर्मा व तुलसी गोस्वामी के साथ कॉलोनी की हर गली का दौरा किया और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों व समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर उनका समाधान करवाया। जो समस्याएं जटिल थी, उनका जल्द समाधान करवाने की बात कही। शिवनगर कॉलोनी के बाद मेयर चौहान लक्ष्मी नगर कॉलोनी में पहुंचे। यहां कॉलोनी की हर गली में जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की हर कच्ची व क्षतिग्रस्त गली की रिपोर्ट तैयार की। वहीं, जिन स्थानों पर पानी की निकासी के लिए सीवरेज व नालियां नहीं है। उनका जल्द निर्माण करने के लिए भी एक्सईएन रवि ओबरॉय को निर्देश दिए गए। मेयर चौहान ने बताया कि कुछ कार्यों के टेंडर जारी किए हुए है। इनमें से जो कार्य अभी बाकी है। उनका एस्टीमेट तैयार कर अधिकारियों को जल्द । निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि शहर के विकास को लेकर नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। हर वार्ड में करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिन वार्डों में अभी कच्ची गलियां व अन्य सुविधाएं नहीं है। उनका निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। जिनके जल्द टेंडर अलॉट कर निर्माण कार्य शुरू करवाए जाएंगे।