Himachal News : लोक निर्माण मंत्री ने बैली ब्रिज का किया लोकार्पण

0
122
लोक निर्माण मंत्री ने बैली ब्रिज का किया लोकार्पण
लोक निर्माण मंत्री ने बैली ब्रिज का किया लोकार्पण
Himachal News (आज समाज) निरमंड। लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने निरमंड में बागीपुल, केदस और कोयल में बैली ब्रिज रिकार्ड 14 दिन के समय में बनाकर तैयार कर दिए गए हैं। इससे हाल ही में आई आपदा के पश्चात क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से कुर्पण खड्ड के दांई और बांई ओर में रहने वाले क्षेत्रों के किसानों, बागवानों और स्थानीय जनता का जुड़ाव उपमंडल के मुख्यालय निरमंड से सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते यह सम्मान कार्यक्रम कर्मचारियों के योगदान के लिए आयोजित किया जा रह है।
लोक निर्माण मंत्री ने विभाग में तैनात मल्टी टास्ट वर्कर का मानदेय यथासंभव बढ़ाने के लिए उचित निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निरमंड क्षेत्र में करीब 140 करोड़ रुपए से विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य एवं रख-रखाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्गों के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करें।