Home हरियाणा पलवल PALWAL NEWS : बीजेपी के किसी भ्रमजाल में नहीं फंसेगी जनता, सफाया...

PALWAL NEWS : बीजेपी के किसी भ्रमजाल में नहीं फंसेगी जनता, सफाया तय : भूपेंद्र हुड्डा 

0
116
PALWAL NEWS (AAJ SAMAAJ)  भगत सिंह तेवतिया :  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसें। फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र और इवेंटबाजी की हवा से फुलाए गए बीजेपी के गुब्बारे की हवा लोकसभा चुनाव के नतीजों ने निकाल दी है। जनता ने बता दिया है कि वो अब बीजेपी के किसी भ्रमजाल में नहीं फंसेगी और हरियाणा से इस सरकार का सफाया करके ही दम लेगी।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हुड्डा पलवल पहुंचने पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के दिग्गज नेता करन सिंह दलाल ने किया।सम्मेलन में हथीन से 2 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री हर्ष चौधरी ने जेजेपी छोड़ने के बाद आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली। उनके साथ बीजेपी व जेजेपी छोड़कर करीब 20 नेताओं व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। भूपेंद्र हुड्डा और चौधरी उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया व पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए जनता का भी आभार व्यक्त किया व कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पलवल को जिला बनाया था।  उस समय आधुनिक सचिवालय का निर्माण समेत कई विकास कार्य सरकार ने करवाए। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद तमाम विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी।
हरियाणा बेरोजगारी, अपराध व नशे में नंबर वन राज्य बन गया है। सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन अग्निवीर और कौशल निगम जैसी योजनाओं के जरिए पक्की नौकरियों को खत्म किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर इन खाली पदों को पक्की भर्तियों के जरिए भरा जाएगा। साथ ही बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर गरीबों को 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगी। महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। फिर से गरीब, एससी और ओबीसी के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान देने की योजना को शुरू होगी।चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के साफ संकेत दे दिए हैं। इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की विफलताओं को स्वीकार कर रही है। इसमें 90 से 95% गलतियां पाई गईं है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा।  पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल के साथ बीजेपी ने भयंकर अनदेखी की है। सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। एक हल्की-सी बारिश गलियों व सड़कों को तालाब में तब्दील कर देती है। बरसों से पलवल के लोगों से गैर-कानूनी टोल वसूला जा रहा है।
कांग्रेस में शामिल हुए यह नेता 
आज सम्मेलन में तुहीराम भारद्वाज (पूर्व जेजेपी जिलाध्यक्ष), भूदेव शर्मा(राष्ट्रीय सचिव, जेजेपी), रमेश राणा(पूर्व प्रधान, पलवल शहर), देवीचरण मंगला (वाइस चेयरमैन, शूगर मिल), महावीर डागर (उप-प्रधान, पलवल जेजेपी), सीमा राजपाल (प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य, भाजपा), चंदन सिंह (पूर्व पार्षद, बीजेपी), खेमचंद खुण्डू (पूर्व हल्का प्रधान पलवल, जेजेपी), डॉ श्याम सिंह (जिला सचिव, जेजेपी), चिमन लाल कटारिया (प्रदेशाध्यक्ष बीसी सैल, जेजेपी), अनूप डागर (प्रदेश सचिव, जेजेपी), सुरेंद्र सिंह (हलका अध्यक्ष, एनआईटी जेजेपी), डॉ जितेंद्र जाखड़ (पार्षद वार्ड 14), बाबी (पार्षद वार्ड-11), चेतन शर्मा (पूर्व पार्षद), किशोर (पूर्व पार्षद), अनिल कुमार (प्रधान मर्चेंट एसोसिएशन),  भारत खट्टर (उप-प्रधान मर्चेंट एसोसिएशन), चौधरी भूपेंद्र सिंह (पूर्व डायरेक्टर, शूगर मिल), डा. फतेह सिंह (प्रधान, क्षत्रिय समाज), किरण चौधरी (पूर्व मार्केट उपप्रधान), मुकेश राणा (एडवोकेट), नीमकालन पंडित, किशन दरोगा हंसराज सरदाना, प्रमोद वर्मा आदि ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।