- सभी श्रेणियों के नागरिकों के लिए आज भी लगेगा मेला
Aaj Samaj (आज समाज), Public Welfare Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गरीबों के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं। लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। आज विमुक्त एवं घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ में गरीबों के उत्थान के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए सहायक जिला कल्याण अधिकारी मेहरचंद ने बताया कि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कैंपों व मेलों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम आदमी तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े इसीलिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में लगभग 62 लोगों के आवश्यक दस्तावेज तथा संबंधित 15 विभागों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ में सभी श्रेणियों के लिए खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संजय यादव स्टेनो, राम सिंह लिपिक, राजेंद्र शर्मा लिपिक, सत्येंद्र बलाना, अनिल कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, राजेश, कृष्ण कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Health Tips : टाइफाइड होने पर बरतें ये सावधानियां, इन नुस्खों से मिलेगा जल्द आराम
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook