Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
274
नागरिकों की समस्याएं सुनते नायब तहसीलदार दयाचंद।
नागरिकों की समस्याएं सुनते नायब तहसीलदार दयाचंद।

Aaj Samaj (आज समाज), Public Welfare Policies, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
नायब तहसीलदार दयाचंद ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। नायब तहसीलदार आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 17 समस्याएं नायब तहसीलदार के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर शिकायत का फॉलोअप करना चाहिए।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, बिजली से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर बीडीपीओ अनिल कुमार, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, सुपरिडेंट सुदेश पुनिया,एग्रीकल्चर विभाग से गजानंद, एसईपीओ प्रवीन कुमार, समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से अनीता, आयुष विभाग से अनिल कुमार, अल्पबचत विभाग से विजेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 06 Feb 2024 : मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है तरक्की, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook