Public Welfare Committee : श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के उद्घाटन पर उमड़ा महिला समूह

0
157
कार्यक्रम को संबोधित करते आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव।
  • महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सार्थक: डॉ. पवित्रा राव
  • श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के शुभारंभ व होली स्नेह मिलन पर मातृशक्ति रही उत्साहित
  • रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बढ़ाई होली स्नेह मिलन समारोह की शोभा

Aaj Samaj (आज समाज), Public Welfare Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। शासन-प्रशासन के साथ उद्योग-व्यापार जगत और तकनीक एवं विज्ञान के क्षेत्र में भारत की महिलाएं अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं। वे खेल जगत में भी अपनी छाप छोड़ते हुए अपनी उत्कृष्टता भी साबित कर रही हैं। उक्त विचार रविवार को यादव धर्मशाला में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान अध्यक्षता कर रही आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने उपस्थित विशाल महिला समूह के समझ व्यक्त किए।

इस मौके पर उन्होंने समाज, क्षेत्र, प्रदेश व देश के नवनिर्माण तथा जनकल्याण के लिए श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के गठन का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा अनेक रंगारंग भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माता बिमला देवी मुख्यातिथि रही जबकि आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव, प्रेम राव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया, बहन सैलजा, डॉ. पूनम विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर तुलसी का पौधा और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रिंकू गौड़ व प्रीतिका शर्मा ने किया।

होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला शक्ति को होली पर्व की बधाई देते हुए मुख्यातिथि आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। महिला पहले से ज्यादा सशक्त है। हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी सराहनीय है। चन्द्रयान के सफल प्रक्षेपण में महिलाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बेटियों के लिए चलाई जा रही लखपति दीदी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व योजना, फ्री सिलाई, मातृ उद्यामिता योजना, महिला समृद्धि योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर माता बिमला देवी ने भारी संख्या में पहुंची मातृशिक्त का आभार जताते हुए उन्हें उनके अधिकारों व समाज के प्रति कर्तव्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित मातृशिक्त को कहा कि वे अच्छे खान-पान के साथ-साथ अच्छी शिक्षा व संस्कारों से बच्चों का पोषण करें, समाज में निश्चित रूप से बढ़ती पाश्चाय सभ्यता में बदलाव आएगा।

संस्कार ही व्यक्ति को महान बनाते हैं। बच्चों को संस्कार व अच्छी शिक्षा दिलवाएं ताकि वे अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ समाज व देश के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकें। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया ने भी उपस्थित मातृशक्ति को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने व संस्कारित बनाने का आह्वान किया तथा जनकल्याण के लिए गठन किए गए श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति से जुड़कर समाज, प्रदेश व देश की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पवित्रा राव ने उपस्थित मातृशक्ति का भारी संख्या में पहुंचने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज देश के नवनिर्माण में मातृशिक्त का सराहनीय योगदान है।

भव्य सांस्कृति कार्यक्रेमों ने बिखेरे रंग, तिलक होली खेलने का दिया संदेश

इस मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा देश व प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्त़ुतियां दी गई। एक नृत्य व सामुहिक नुत्य ने खूब तालियां बंटोरी। होली स्नेह मिलन के इस भव्य समारोह को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। महिलाओं ने तिलक होली खेलकर होली पर्व की बधाइयां दी तथा नाच-गाकर पर्व का आनंद उठाया।

इस दौरान सभी को तिलक होली खेलने तथा पानी बचाने का संदेश भी दिया गया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि पहली बार उन्होंने महिलाओं के लिए इतना भव्य कार्यक्रम देखा है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का सराहनीय कदम है। उन्होंने डॉ. पवित्रा राव के सभी के सुख-दुख में शामिल होने तथा महिलाओं के लिए उठाए गए इस कदम की भी प्रशंसा की।

इस मौके पर क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Agrawal Sabha And Brahmin Sabha के मुखियाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा का जताया आभार

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह