Public transport will be started soon with necessary guide lines-Nitin Gadkari: जरूरी गाइड लाइंस के साथ जल्द ही होगी सार्वजनिक परिवहन की शुरूआत-नितिन गडकरी

0
259

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण काल में देश में लॉकडाउन किया गया था जिसकी वजह से सार्वजनिक परिवहन, रेल गाड़ियां , विमान सेवाएं, बस सेवाएं सबकुछ बंद चल रहा है। हालांकि अब सरकार की ओर से लॉकडाउन में विभिन्न गाइड लाइंस के साथ छूट दी जा रही है। देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए बड़े पैकेज का एलान किया गया है सूत्रों के अनुसार आगे भी किया जाएगा। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी ऐसे संकेत दिए कि ट्रांसपोर्टरों के लिए भी जल्द राहत की खबर आ सकती है। उनके अनुसार 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आॅपरेशन जल्द शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए परिवहन एवं राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। नितिन गडकरी के अनुसार कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द सार्वजनिक परिवहन की शुरूआत हो जाएगी। नितिन गडकरी बस एंड कार आॅपरेटर्स आॅफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक किया गया है। इस दौरान रेलवे और फ्लाइट्स सर्विस को भी इजाजत नहीं दी गई है। बंदी के इस दौर में भी केंद्र सर कार के आदेश पर श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को अपने गृहराज्य पहुंचाने के लिए लगभग 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाईगई हैं। गडकरी ने यह भरोसा जताया कि देश और उद्योग दोनों ही एक साथ दो लड़ाई जीतेंगे, पहला कोरोना के खिलाफ और दूसरा आर्थिक मंदी के खिलाफ। कॉन्फेडरेशन के सदस्यों की तरफ से सार्वजनिक परिवहन की स्थिति में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं।