Nuh News: तावडू में बंद पडे सार्वजनिक शौचालय, शहर व क्षेत्रवासी परेशान, प्रशासन मौन

0
109
Public toilets closed in Tawadu
Public toilets closed in Tawadu
तावडू। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सार्वजनिक शौचालय नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते बंद पडे हुए हैं। इनकी सफाई न होने के कारण लाखों रूपए की लागत से बने कई सार्वजनिक शौचालय बंद पडे हुए है। पालिका प्रशासन जान कर अंजान बना है। शहरवासियों ने कई बार लिखित व मौखिक शिकायत प्रशासन से की है।
शहरवासी पवन कुमार, हेमंत, राजेश कुमार, लाभ सिंह, समय सिंह, विनोद कुमार, सुंदर सिंह, अशोक कुमार, गणेश, नंदलाल, राजाराम, हरकेश, राजकुमार, हरि सिंह आदि ने बताया कि शहर के बाईपास, बावला चौक, लखपत चौक, विजय चौक, पशु अस्पताल, बाला पीर कलोनी व अन्य स्थानों पर लगे सार्वजनिक शौचालय सफाई व देखरेख के अभाव में बंद पडे हुए हैं। जिससे शहर में आने वाले लोगों व शहरवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। जिससे शहर व क्षेत्रवासियों में पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों ने कहा कि भारी बजट खर्च करने के बाद भी उक्त सार्वजनिक शौचाल बंद पडे हैं।
  • TAGS
  • No tags found for this post.