- बाहरी कोलिनियों में घर घर जाकर जानेंगे लोगों की समस्याएं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
Panipat rural constituency leader Vijay Jain: पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन के कार्यालय पर बाहरी कॉलोनियों से आए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया कि 12 मार्च दिन रविवार सुबह सात बजे पानीपत के प्रसिद्ध देवी मंदिर से एक ऐतिहासिक जनसंपर्क पदयात्रा विजय जैन के नेतृत्व में ग्रामीण हलके के हर कॉलोनी और गांव में घर घर जाकर के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और जनता के रूबरू होंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि वो समाज सेवा करते करते राजनीति में आए हैं। उनको राजनीति करनी नहीं आती, लेकिन भाई चारा निभाना जरूर आता है। उन्होंने कहा कि आप सब कार्यकर्ता ही नहीं मेरे परिवारिक सदस्य हो। आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा मिलूंगा। 24 घंटे जनता की सेवा में लगा रहूंगा।
जैन ने जनसंपर्क यात्रा में सम्मिलित होने का दिया न्यौता
इस अवसर पर जैन ने कार्यकर्ताओं को 5 मार्च दिन रविवार सुबह सात बजे प्रसिद्ध देवी मंदिर में जनसंपर्क यात्रा में सम्मिलित होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को होली मिलन समारोह में जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसके लिए वह कार्यकर्ताओं और जनता का सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष और विजय जैन के सलाहकार व ग्रामीण हलके के प्रभारी सतपाल राणा ने कहा है कि 12 मार्च दिन रविवार को सुबह सात बजे पानीपत के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक देवी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद यह जनसंपर्क पदयात्रा देवी मंदिर से शुरू होकर के देशराज कॉलोनी में घर घर जाएगी और ग्रामीण हलके के लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास करेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अमरनाथ गुप्ता, राजेश ठेकेदार, डॉ. सिताब सैनी, अशोक कबीरपंथी, अंकित अग्रवाल, तरसेम बंसल, कंवरपाल खोखर, सुधीर शर्मा, प्रदीप राणा, गौरव राणा, लीला पांचाल, जिले सिंह कश्यप, करण शर्मा, अमित शर्मा, अभिमन्यु, रिंकू सेन, राजवीर सैनी, जसवीर राणा, सरदार अर्जुन सिंह, परमजीत सग्गू, बलदेव अरोड़ा, हनुमान, जयंत शर्मा, विकास बाल्मीकि, सनी बेदी, रविंद्र शर्मा, उषा चौहान, संतोष शर्मा, जगदीश डोलिया आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :सिवाह स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर महिला दिवस एवं होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : समालखा में जन स्वास्थ्य विभाग का जेई 1 लाख व एसडीओ 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू