Public Relations Department : मुनादी के जरिये लोगों को जागरूक कर रही सूचना जनसंपर्क विभाग की टीम

0
195
जनसंपर्क विभाग की टीम
जनसंपर्क विभाग की टीम

Aaj Samaj (आज समाज), Public Relations Department , प्रवीण वालिया, करनाल, 14 जुलाई:
इस जिला में जहां प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने में जुटी हैं वहीं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की टीम भी जनता को जागरूक करने के लिये प्रचार अभियान में जुटी है। टीम अब तक बाढ़ संभावित दो दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूक कर चुकी है।

पानी आने पर गांवों में निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक के अनुसार बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से यह जिला भी अछूता नहीं है। जिला प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हर संभव सहायता के लिये जुटी हैं। दूसरी ओर विभाग की एक टीम भी पिछले दो दिनों से बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को मुुनादी के जरिये जागरूक कर रही है। यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुये लोगों से अपील की जा रही है कि और बारिश होना अथवा नदी-नालों में पीछे से पानी आने पर गांवों में निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है।

इसलिये घरों का कीमती सामान, पशुधन व अन्य जरूरी चीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जायें। किसी भी प्रकार के संभावित खतरे की हालत में जिला प्रशासन अथवा ग्राम पंचायत से संपर्क करें। प्रशासन हर संभव उनकी सहायता के लिये तैयार है। उन्होंने बताया टीम ने गांव कुंजपुरा, डबरकी, चुंडीपुर, मोहीदीनपुर, नगला चौंक, गंजोगढ़ी, अमृतपुर कलां , शेखपुरा-सुहाना, रसूलपुर कलां, सरफाबाद, छपरा खेड़ा, सुभरी, फैजअलीपुर माजरा, कुटेल, चौरा खालसा, बसी अकबरपुर, गढ़ी खजूर, प्रेम नगर और बरसत का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक किया। टीम में हीशम सिंह सैनी, सुमेरपाल और विवेक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : People Thanked The Sharma Family : शर्मा परिवार का जलवा कायम, अपने समर्थकों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा हो गया परिवार

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook