Public relations campaign, मेरे दिल में हर गरीब व असहाय व्यक्ति की सेवा करने का जज्बा है : पार्षद विजय जैन

0
444
Public relations campaign
Public relations campaign
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Public relations campaign: शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी पार्षद विजय जैन ने पानीपत ग्रामीण हलके के न्यू रमेश नगर व देशराज कॉलोनी में घर घर जाकर के जनसंपर्क किया। इस अवसर पर देशराज कॉलोनी में लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा है कि वह पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों में बसे हर गरीब एवं आम आदमी के साथ संपर्क साध कर के उनके सुख दुख में शामिल होने के लिए आए हैं। उनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ समाज सेवा है, जो कि वो वर्षों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके दिल में हर गरीब व असहाय व्यक्ति की सेवा करने का जज्बा है। Public relations campaign

 

Public relations campaign
Public relations campaign

ऐसे व्यक्ति का पानीपत ग्रामीण हल्के में आना शुभ संकेत

उसी को ले करके वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन में चल करके जनता की सेवा करता रहेंंगे। इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि पार्षद विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति हैं और वह पानीपत शहर के कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे व्यक्ति का पानीपत ग्रामीण हल्के में आना यहां की जनता के लिए बहुत ही शुभ संकेत है, क्योंकि समाजसेवी व्यक्ति अगर राजनीति में आएगा तो वह समाज के भले के लिए ही कार्य करेगा, ना कि अपने हितों के लिए। ऐसे सेवक आदमी का पानीपत ग्रामीण हलके की जनता तहे दिल से स्वागत करेगी। Public relations campaign

सामाजिक सेवाओं में रहता है विशेष योगदान

उन्होंने कहा है कि अगर सामाजिक आदमी राजनीति में आता है तो वह साफ-सुथरी राजनीति करके जनता के मन में बसने का कार्य करेगा, क्योंकि पानीपत ग्रामीण हल्के की 80 प्रतिशत जनता कॉलोनियों व बस्तियों में बसती है, जोकि मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। पार्षद विजय जैन ने अपने निजी कोष से सैकड़ों गरीबों, असहाय बच्चियों की शादियां की और कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों में विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर सुभाष, रामस्वरूप पाहवा, अमर कपूर, कालू राणा, डॉक्टर प्रेम सागर शर्मा, बलदेव, राज, कैलाश हलवाई, कृष्णा राठी, अभिषेक पंडित, विकास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। Public relations campaign