Himachal News : हिमाचल में वित्तीय कुप्रबंधन से पब्लिक परेशान : सत्ती

0
130
हिमाचल में वित्तीय कुप्रबंधन से पब्लिक परेशान : सत्ती
Himachal News
कहा – कांग्रेस पार्टी पैसे न होने के रोने का कर रही नाटक 
Himachal News (आज समाज)शिमला। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सत्ती ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में केवल और केवल वित्तीय कुप्रबंधन का बोलबाला है और सुक्खू सरकार पैसे न होने कै केवल रोना रो रही है।
सत्ती ने कहा कि सरकार के पास पैसा है और उसका इस्तेमाल वहां हो रहा है, जहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जहां मन करता है। सत्ती ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर नहीं मिली है। अपनी मांगें उठाने पर सरकार के कर्मचारियों पर इंक्वायरी बैठाई जाती है‌ और कर्मचारियों को मेमो जारी किए जाते हैं। सच तो यह है कि इस सुख की सरकार में प्रदेश में केवल दुख ही दुख है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार केवल छल, कपट और धोखे की सरकार है‌ और जनता को गुमराह करने में यह कांग्रेस सरकार माहिर है।
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पैसे न होने के रोने का नाटक कर रही है। ऐसा बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। सरकार को केंद्र से 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि आती है और ऊपर से सरकार अपने साधनों के माध्यम से भी पैसा कमाती है, लेकिन यह धन खर्च होता कहां है। साथ ही कुछ ही दिनों बाद सरकार पैसा ना होने का नाटक रचती है।