Hisar News: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी ने डीईईओ को किया सस्पेंड

0
206
हिसार के लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी ने की।
हिसार के लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी ने की।

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार के लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी ने की। इस बैठक में मंत्री एक्शन में नजर आए। बैठक में 17 में से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत दी थी कि हिसार की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया की कार्यप्रणाली अहंकार से भरी हुई है। अधिकारी विभिन्न प्रकार से कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने उसी समय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को सस्पेंड करने व तबादले करने के निर्देश दिए। भाजपा नेता मनदीप मलिक ने भी निर्मल दहिया के खिलाफ बोलते हुए कहा कि इनके बारे में कई शिकायतें उनके पास भी आई हैं। इस दौरान उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्राप्त दिशा-निदेर्शों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी समय रहते करवाया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में मासिक बैठक से पूर्व गांव गढ़ी में जलापूर्ति सुधार के लिए अतिरिक्त सरचंनाओं का निर्माण का शिलान्यास, गांव ढ़ंढेरी में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण शिलान्यास, गांव देप्पल में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शिलान्यास, गांव ढ़ाणी मेंहदा में जलघर का शिलान्यास, गांव कुंभा में बूस्टिंग स्टेशन व जल वितरण प्रणाली के कार्य का शिलान्यास, गांव ढ़ाणी पाल में जलघर का शिलान्यास, गांव कुलाना में जलापूर्ति के लिए पानी के प्रबंध कार्यों का शिलान्यास, हिसार विधानसभा क्षेत्र 23.985 किलोमीटर लंबी 12 सडकों का चौड़ाकरण/सुदृढीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया।