- कनीना उप मंडल के विभिन्न गांवो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने का दिया संदेश
Aaj Samaj (आज समाज),Public Health Engineering Department,कनीना : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन महेंद्रगढ़ द्वारा रविवार को जिले भर में विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित करवारकर जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कनीना उपमंडल के गांव झगड़ौली, कैमला, अगिहार, धनौंदा, खरकड़ावास में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए ।
नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को वैश्विक स्तर पर दिखाई पड़ रहे जल संकट को लेकर जागरूकता पैदा करना है। इसके साथ-साथ ही उपलब्ध पानी की गुणवत्ता और उसकी उपलब्धता स्थिति के बारे में भी अवगत कराना रहा। वर्तमान समय में विभाग द्वारा प्राप्त मात्रा में हर घर नल के माध्यम से जल आपूर्ति पहुंचाई जा रही है, लेकिन गांव में अनेक घरों में ऐसा पाया गया जहां पर नल स्टैंड पोस्ट ना होकर लेटे हुए है। बिना टूटी के हैं जिसके कारण जल के अंदर अशुद्धियां मिल रही है। इसलिए नाटक के माध्यम से समझाया गया की हमें अपने घरों के नल स्टैंड पोस्ट स्थिति में ही रखने चाहिए और टूंटी या वाल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि जल संरक्षण हो सके नालियों में पानी न बहे, इसके लिए जन सहभागिता बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर झगड़ौली के सरपंच मुकेश सोनी, अगिहार से दलवीर, धनौंदा से सरपंच प्रतिनिधि बीर सिंह, कैमला सरपंच डिंपल देवी, खरकड़ाबास से सरपंच मनीषा देवी, युवा मित्र समाजशास्त्री विनय कुमार, पंप आपरेटर जयप्रकाश, संदीप कुमार, धीरज, बिरेंद्र सिंह, बजरंग सिंह, दिनेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
- Mother’s Day in RPS: आरपीएस में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में मातृ पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
- Flag March In Mahendragarh : पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने महेंद्रगढ़ शहर और गांव क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
Connect With Us : Twitter Facebook