Public Health Engineering Department : पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाएं ग्रामीण व शहरी उपभोक्ता : प्रदीप कुमार

0
148
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल महेंद्रगढ़
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल महेंद्रगढ़

Aaj Samaj (आज समाज),Public Health Engineering Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल महेंद्रगढ़ के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने आज जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं के पेयजल व सीवर कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के संबंध में बीआरसी के साथ बैठक की। इस मौके पर जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा भी मौजूद थे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल महेंद्रगढ़ के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने पेयजल कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है वो 5 दिसंबर तक अपने कनेक्शन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में परिवार पहचान पत्र देकर लिंक करवा लें अन्यथा बाद में उपभोक्ता को जुर्माना देना पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पेयजल व सीवर कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करवा रही है। इसके लिए विभाग की टीम पंप ऑपरेटर आपके घर-घर विजिट करेंगे। वहीं उपभोक्ता विभाग में आकर भी अपने परिवार पहचान पत्र से कनेक्शनों को लिंक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में शहरी व ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ शहर में कुल 7 हजार 841 उपभोक्ता हैं जिनमें से 4 हजार 480 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपने कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है। इन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने कनेक्शनों को लिंक करवा लें। वहीं ग्रामीण उपभोक्ता जिन्होंने अपने कनेक्शन लिंक नहीं करवाएं हैं वे भी लिंक करवाना सुनिश्चित करें।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने उपभोक्ताओं से जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी कनेक्शन लीकेज ना हो, हर नल पर टूंटी लगी हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में नहरी आधारित योजना का पानी पीने के लिए दिया जा रहा है उपभोक्ता पीने में नहरी आधारित पानी का प्रयोग करें। मैन पाइपलाइन अगर कहीं से लीकेज या टूटी हुई हो तो विभाग के टॉल फ्री नंबर 18001805678 पर समस्या दर्ज अवश्य करवाएं। पेयजल के संरक्षण व गुणवत्ता बनाए रखने में विभाग का सहयोग करें।

इस मौके पर बीआरसी अनिता, बीआरसी पूजा रानी, राहुल, समाज शास्त्री अजीत सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Consecration of Shri Ram Lalla on 22 January 2024: पंजाब प्रदेश के हर रामभक्त को होंगे अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन -धीरज दद्धाहूर।

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook