Chhath Puja के सार्वजनिक आयोजन को मिल सकती है मंजूरी

0
349
Chhath Puja

27 अक्टूबर का होगी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

राष्टÑीय राजधानी में कोरोना संक्रमण लगभग पूरी तरह से काबू में है। इसी के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारों के चलते राजधानी में लोगों को सशर्त कुछ ढील मिल सकती है। इसी के चलते पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी सूचना भी आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी मिल सकती है। डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की 27 अक्टूबर को बैठक होगी, इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाने के फैसले पर भी पुर्निवचार होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि डीडीएमए ने 30 सितंबर को जारी आदेश में महामारी के चलते दिल्ली में यमुना नदी के घाटों, जलाशय और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी।

Chhath Puja दोबारा होगा विचार

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि डीडीएमए कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए 27 अक्तूबर को बैठक करेगा और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर लगाई गई रोक के अपने फैसले पर भी पुर्निवचार करेगा। बता दें कि छठ पूजा पर प्रतिबंध के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के विरोध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से डीडीएमए की यथाशीघ्र बैठक बुलाने और छठ पूजा की अनुमति देने की मांग की थी। इसके बाद बैजल ने मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए डीडीएमए की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था।

Chhath Puja उपराज्यपाल हैं डीडीएमए के अध्यक्ष

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल डीडीएमए के अध्यक्ष हैं, जबकि मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोविड-19 को देखते हुए छठ पूजा पर स्थिति स्पष्ट करने और त्योहार के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी।

Also Read : Lakhimpur violence : मुख्यारोपी आशीष मिश्र की तबीयत बिगड़ी