Aaj Samaj (आज समाज),Public dialogue will be held in 5 villages of Israna assembly constituency on Thursday, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश पर आमजन की समस्याओं का मौके पर निदान करने को लेकर वीरवार को इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव बुआना लाखू, बांध, माण्डी, पुठर, काकोदा गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक निर्मल चौधरी बतौर मुख्यअतिथि  भाग लेकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार