Public Dialogue Program : 3 व 4 नवंबर को पानीपत ग्रामीण व शहरी विधान सभा क्षेत्र में होगा जनसंवाद कार्यक्रम : उपायुक्त

0
139
  • जनसंवाद में आमजन की समस्याओं से रूबरू होंगे विधायक हरविन्द्र कल्याण
  • मौके पर ही प्रशासन से सहयोग से दूर होंगी जन समस्याएं
  • जनसंवाद में सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

Aaj Samaj (आज समाज),Public Dialogue Program, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश पर लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान करने को लेकर शुक्रवार व शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसंवाद कार्यक्रम लगातार 2 दिन जारी रहेगा जिसमें पहले दिन पानीपत ग्रामीण व दूसरे दिन पानीपत शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 3 नवंबर को पानीपत ग्रामीण के बराना, खोतपुरा, बड़ौली, गढ़ सरनाई में जन संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण प्रशासन के सहयोग से जनसमस्याओं का निदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जनसंवाद की इस कड़ी में 4 नवंबर को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें भी विधायक हरविन्द्र कल्याण शहर के पंाच वार्डों में जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन पांच वार्डों में 17, 18, 19, 20 और 23 वार्ड प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook