Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

0
137
19वां जनसंवाद कार्यक्रम
19वां जनसंवाद कार्यक्रम
19वां जनसंवाद कार्यक्रम, सुनीं लोगों की समस्यायें

Aaj Samaj (आज समाज),Public Dialogue Program, प्रवीण वालिया, करनाल, 26 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी साधनों पर पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। गरीबों में असंतोष होगा तो साधन संपन्न लोग भी सुखी नहीं रह सकते। सरकार भी गरीबों/वंचितों के विकास के लिये प्रयत्नशील है।
मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम यहां वार्ड 9 में सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। करनाल विधानसभा क्षेत्र का यह 19 वां जनसंवाद कार्यक्रम था। हलके में अभी 7 और जनसंवाद कार्यक्रम होने हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार महीने भीतर इन कार्यक्रमों का आयोजन कर दिया जायेगा। एक दिन पहले ही सूचना देने पर सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होंने लोगों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्यायें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटान के निर्देश दिये।
 जन्म दिवस पर शुभकामना संदेश
श्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन के लिये कई गई दो-तीन नई चीजों को जानकारी देते हुये बताया कि सरकार ने पहली बार हर परिवार का पहचान पत्र(फैमिली आईडी) बनाया है। पीपीपी में दर्ज जानकारी पूरी पूरी तरह से स्टीक है। अब जन्म लेने वाले हर शिशु और दिवंगत व्यक्ति की सूचना भी दर्ज होती है। पीपीपी के आधार पर किसी भी शहर की आबादी की सही जानकारी का पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि अब हर व्यक्ति के जन्म दिवस पर शुभकामना संदेश प्रेषित करने का काम भी शुरू किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को जन्मे प्रवीण बेनिवाल व एक अन्य व्यक्ति को मंच पर बुलाकर बधाई दी और मुंह मीठा कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग ही उनका परिवार हैं। वे सभी की चिंता करते हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा, बीमार होने पर उनके इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं।
 आयुष्युमान/चिरायु योजना से 29 लाख परिवार लाभांवित-
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है जिसमें नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र ने इसके लिये 1.20 लाख रुपये सालाना आय की शर्त लगाई है। राज्य सरकार ने इसे चिरायु हरियाणा के जोड़ते हुये आय सीमा 1.80 लाख हजार रुपये की। करीब 29 लाख ऐसे परिवार हैं जिन्हें आयुष्मान/ चिरायु योजना का लाभ मिल रहा है। अधिक लोग चिरायु योजना का लाभ उठा सकें इसलिये सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुये सालाना आय सीमा बढ़ा कर 3 लाख रुपये कर दी है। हालांकि इस आय वर्ग के लोगों को सालाना 15 सौ रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा। लाभार्थी सरकारी अथवा निजी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं।
 पैंशन के लिये नहीं काटने पड़ते दफ्तरों के चक्कर-
उन्होंने तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को बुढ़ापा पैंशन 2750 रुपये देने की जिक्र करते हुये बताया कि अब पीपीपी में दर्ज आय के आधार पर स्वत: प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पैंशन बनी है। पात्रों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां अब विधुरों को भी 40 साल की आयु के बाद 2750 रुपये महीना पैंशन दी जा रही है। इतना ही नहीं कुंवारों(45 से 60) को भी पैंशन देने का निर्णय लिया गया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि एचएचवीपी और लाईसेंसधारी फ्लैट बनाने वाले डेवलपर्र्स के लिये यह जरूरी किया गया है कि वे फ्लैट होल्डर को रजिस्ट्री कराते समय तोहफे के रूप में साइकिल भी दें। घर में मुहूर्त के समय साइकिल लाकर उसकी पूजा की जानी चाहिये। साइकिल चलाने से सेहत भी तंदुरूस्त रहती है। समाज को सुखी बनाने के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरसुक्षा, स्वालंबन, स्वाभिमान की ओर ध्यान देना जरूरी है। समाज की खुशहाली के लिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल सरंक्षण, मद्य निषेध आदि की ओर भी ध्यान दिया चाहिये। लोगों से अपील की कि वे अपनी शिकायतों अथवा मांग पत्र पर फोन नंबर अवश्य अंकित करें ताकि शिकायत को पोर्टल पर दर्ज करने और उस पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने में कोई दिक्कत न हो।
इससे पहले पार्षद मुकेश अरोड़ा ने सीएम से पार्क को कंवर्ट न करने तथा ब्रह्माकुमारी मिशन को सेंटर वास्ते जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।
 लोगों की सुनीं समस्यायें
इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं। पंडाल में मौजूद लोगों से हाथ खड़े करवाकर पूछा किकिनकी अभी तक बुढ़ापा पैंशन और किसके परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंगलवार तक इनकी पैंशन व पीपीपी बन जाने चाहियें। विधवा पुष्पा भाटिया के घर का 1.90 लाख रुपये के बिजली बिल का निपटारा करने के लिये विद्युत निगम के अधिकारी को निर्देश दिये। बताया गया कि विधवा की मासिक आय पैंशन के रूप में मात्र 2750 रुपये है। वरिष्ठ नागरिक मंच के ओपी गर्ग की शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर छाता लगवाने की मांग पर सीएम ने मूल्मूयांकन(असेसमेंट) कराने का आश्वासन दिया। बीके निर्मला ने सेंटर के लिये सेक्टर 9 में जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर सीएम ने एचएसवीपी के ईओ को निर्देश दिये कि सामाजिक/धार्मिक  संस्थाओं के लिये सेक्टर में छोड़ी जगह का पता कर पार्षद मुकेश को सूचित करें।
उसके बाद ही विज्ञापन निकालकर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाये। कहा कि 9 सेक्टर में जगह नहीं होगी तो आसपास के सेक्टरों में तलाश की जायेगी। ओमवीर राणा ने सेक्टर 9 में क्रिकेट अकादमी की चारदीवारी कराने, ट्रेकिंग सिस्टम का निर्माण कराने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर टेंडर लगा दिये जायेंगे। सीएम ने कहा कि 6 सप्ताह में काम शुरू करा दिया जायेगा। श्री राणा ने अटल पार्क के पास गीता द्वार बनवाने की मांग भी रखी। सेक्टर 7 के अमित ने 500 घरों को को पाश्र्वनाथ में दस साल से पोजेशन न मिलने की शिकायत की।
इस पर मुख्यमंत्री ने टाउन एंड प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कार्यवाही का भरोसा दिया। एक अन्य व्यक्ति ने सेक्टर आठ-सात के चौक पर यातायात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात  करने की मांग की। इस पर एसपी ने मौके का दौरा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर घरौंडा हलका के विधायक हरिवंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, नगर निगम की महापौर रेणु बाला गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, एसपी अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम घरौंडा अदिति, पार्षद मुकेश अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, आरडब्ल्यूए प्रधान ओमवीर राणा, संजीव बजाज, शक्ति केंद्र प्रमुख श्याम लाल, प्रवीण लाठर, सुनील गुप्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।