Public Dialogue Program : मुख्यमंत्री का संभावित जन संवाद कार्यक्रम 28 को

0
407
जन संवाद कार्यक्रम 28 को
जन संवाद कार्यक्रम 28 को
  • अटेली विधानसभा क्षेत्र के 3 गांवों में करेंगे जन संवाद

Aaj Samaj (आज समाज), Public Dialogue Program ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने जनसंवाद के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 28 जुलाई को महेंद्रगढ़ जिला के अटेली विधानसभा क्षेत्र के 3 गांवों में जन संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। अगर यह कार्यक्रम फाइनल होता है तो मुख्यमंत्री इन तीन जगह पर लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लेंगे।

इसी संबंध में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को जिला के अटेली विधानसभा के कनीना शहर की पुरानी अनाज मंडी, गांव सुंदरह में हरिजन चौपाल व अटेली में महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला में 24 से 26 मई तक तीन दिवसीय जिला संवाद कार्यक्रम हो चुका है। इस दौरान उन्होंने महेंद्रगढ़ नारनौल तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंवाद कार्यक्रम किया था।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह जनसंवाद कार्यक्रम बिल्कुल साधारण तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार तैयारियों में जुट जाएं। पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की तैयारियां करें।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 28 जुलाई को अटेली विधानसभा के गांव कनीना, सुंदरह व अटेली में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अटेली विधायक सीताराम यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता व साथ में अटेली के विधायक सीताराम यादव।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 July : आज इन राशिवालों पर होगी भगवान की विशेष कृपा, जाने अपना पूरा दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : Animal Science Center : ग्रामीणों ने हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र पर जड़ा ताला, नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook