जल को साफ रखने में आमजन के सहयोग Public Cooperation In Water Clean

0
404
Public Cooperation In Water Clean
Public Cooperation In Water Clean

Public Cooperation In Water Clean

संजीव कौशिक, रोहतक:

Public Cooperation In Water Clean : आज पेयजल को प्रदूषित होने से बचाना बहुत बड़ी जरूरत है। आस्ट्रेलिया जैसे देश में नदियों और नहरों में किसी प्रकार का कुछ भी सामान नहीं डाला जाता। वहां के लोग पेयजल के मूल्य को बखूबी जानते हैं। उक्त विचार एसोसिएशन आफ हरियाणवी इन आस्ट्रेलिया (एएचए) के विक्टोरिया चैपटर के उपाध्यक्ष संजीव दलाल ने सुनों नहरों की पुकार मिशन की प्रशंसा करते हुए व्यक्त किए।

Also Read : ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार Online Fraud

सुनों नहरों की पुकार मिशन की प्रशंसा

वे सुनो नहरों की पुकार टीम के हौंसला अफजाई के लिए दिल्ली बाईपास स्थित नहरों पर टीम के सदस्यों के साथ कई घंटे खड़े होकर जागरूक करते हुए अपील की कि वे इन पेयजलदायिनी नहरों में किसी प्रकार का कोई भी सामान न डालें। इस दौरान ह्यसुनो नहरों की पुकारह्ण मिशन के संयोजक डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नानकवाल ने संजीव दलाल का स्वागत किया।

लोगों को कर रहे जागरूक

संजीव दलाल ने कहा कि वे इस मिशन को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फॉलो करते आ रहे थे। जब वे रोहतक पहुंचे और उन्होंने टीम के सदस्यों को देखा तो वे भी उनके साथ खड़े होकर लोगों को जागरूक करने लगे। उन्होंने कहा कि पानी मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। इसलिए हमें अंधविश्वास में पडकर अपनी पेयजलदायिनी नहरों में पूजा-पाठ की सामग्री, हवन की राख, नारियल, कपड़े किसी प्रकार का कोई सामान नहीं डालना चाहिए।

निर्मल जल को स्वास्थ्य भी ठीक

इस जल को साफ रखना चाहिए और निर्मल जल से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा अन्यथा हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियां पनप जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मिशन से जुडकर जल को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नानकवाल, रविंद्र मलिक, स्वीटी मलिक, अजय हुड्डा, डॉ. प्रदीप बल्हारा, राजेश कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Public Cooperation In Water Clean

Also Read : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: जहां रोका, वहीं धरना Anganwadi Workers
Also Read : तेज गति स्कोडा कार से 4 डिलीवरी ब्वॉय, दूसरे हादसे में 5 की मौत Accident In Gurugram