नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार उपमंडल विधिक सेवा समिति के चेयरमैन व अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मुनीश नागर के निर्देशन में आज महेंद्रगढ़ में महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में लीगल एड पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे तथा साथ में एनजीओ बेरी के मेंबर्स भी मौजूद रहे। इस प्रभात फेरी का आरंभ न्याय परिसर महेंद्रगढ़ से जज मुनीष नागर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रभात फेरी में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा उपमंडल विधिक सेवा समिति व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल के द्वारा चलाए गए कम्पेन व स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी दी और उनके बारे में जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में जज मुनीष नागर ने बताया कि हमें गांधीजी के बताए आदर्शों पर चलना चाहिए और हिंसा के मार्ग को छोड़कर अहिंसा के मार्ग को अपनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें जिससे दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शुद्ध आॅक्सीजन सभी को मिले। जज मुनीष नागर ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वर्कर तथा बच्चों के राइट प्रोटक्शन व दिमागी रुप से कमजोर बच्चे तथा गरीबी हटाओ व सीनियर सिटीजन तथा एसिड अटैक विक्टिम्स के लिए काफी सारी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसका सभी लोग ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि उपमंडल विधिक सेवा समिति के द्वारा कानूनी जागरूकता के लिए समय-समय पर शिविरों का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बताया जाता है। उन्होंने बताया कि कानूनी सहायता क्लीनिक भी चलाए जा रहे हैं जहां पर कोई भी व्यक्ति कोई भी सहायता के लिए संपर्क कर सकता है तथा टेलीफोन के माध्यम से सहायता लेने के लिए फ्रंट आफिस के हेल्पलाइन नंबर 0 1285 220052 पर भी संपर्क कर सकता है। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता एनजीओ मेंबर नरेश पहलवान बेरी से तथा पैरा लीगल वालंटियर व कोर्ट के अन्य स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.