5वीं एनिवर्सरी पर PUBG Mobile प्लेयर्स को मिलेगा स्पेशल Bugatti कलेक्शन, कंपनी ने किया ये ऐलान

0
249
PUBG mobile Bugatti Collection

आज समाज डिजिटल, PUBG mobile Bugatti Collection : लोकप्रिय बैटल रॉयल PUBG लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। PUBG अपनी 5वीं एनिवर्सरी के मौके पर लग्जरी कार ब्रांड बुगाटी (Bugatti) के साथ साझेदारी करके PUBG Mobile ऐप में एक नया कलेक्शन लाएगा। इससे पहले पबजी की लग्जरी कार ब्रांड के साथ स्पेशल कॉलोब्रेशन को लेकर काफी उफवाहें उड़ी थीं। PUBG ने अपनी 5वीं एनिवर्सिरी से पहले इस बात का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

जानकारी के मुताबिक गेम का मोबाइल वर्जन एक नया बुगाटी कलेक्शन शामिल करने के लिए लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी कर रहा है।

कंपनी की ओर से जारी टीचर के अनुसार PUBG मोबाइल के नवीनतम 2.5 संस्करण को डाउनलोड करने के बाद, खिलाड़ी बुगाटी-थीम वाले “स्पीड ड्रिफ्ट” इवेंट में भाग ले सकते हैं और विभिन्न पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध बैटल रॉयल शूटर में एक्सप्लोर करने के लिए पर्याप्त अन्य 5वीं वर्षगांठ सामग्री है।

अत: अब तक की PUBG मोबाइल की साझेदारी को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि प्लेयर्स को सुपरकार्स के कुछ बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल सकते हैं।

Tencent की ऑफिशियल घोषणा के मुताबिक, Bugatti के साथ साझेदारी जल्द ही शुरू हो जाएगी और प्लेयर्स को 17 मार्च से शुरू होने वाले एक यूनिक कलेक्शन पर हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। यह कलेक्शन अपडेट 2.5 वर्जन के ग्लोबल रिलीज के साथ आएगा। इसलिए फिलहाल स्टूडियो ने इस साझेदारी को टीज करने के लिए सिर्फ एक फोटो शेयर की है। इसके अलावा मोबाइल गेम में वंडर ऑफ वंडर नाम का एक नया गेम मोड भी आएगा।

इस नए गेम मोड में प्लेयर्स को एक नया गेमप्ले एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए कई नए मैप्स देखने को मिलेंगे। 5वीं एनिवर्सरी के मौके पर स्पेशल एनिवर्सरी थीम गेमप्ले डब्ड इमेजिवरी भी लेकर आएगी जो कि 18 मार्च 2023 को उपलब्ध होगी। इस मोड में एक बैकपैक मिलेगा जो एक यूनिक आइटम सप्लाई कन्वर्टर के साथ आता है जो प्लेयर्स को उनमें से दो को एक साथ कंवर्ट करके नई सप्लाई करने देता है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Google Pixel Fold और Google Pixel 7a की कीमत लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर मिलेंगे पतले बेजल्स, सामने आई ये जानकारियां

Connect With Us: Twitter Facebook