धीरज चाहार, झज्जर :
लघु सचिवालय परिसर में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा अध्यापक संघ सीआईटीयू व अन्य संगठनों ने बर्खास्त पीटीए शिक्षकों का समर्थन किया। बर्खास्त पीटीए शिक्षकों को 479 दिन धरना प्रदर्शन करते हो गए हैं लेकिन उनकी बहाली अब तक नहीं हुई है। बर्खास्त पीटीआई शिक्षक धरने पर निरंतर बैठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं इस अवसर पर हरियाणा अध्यापक संघ ने कहा कि पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक बर्खास्त पीटीए शिक्षकों की बहाली नहीं हो जाती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा बर्खास्त पीटीए शिक्षक चांद वीर ,अजीत हुड्डा, नीलम राठौर नीलम देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें 479 दिन भर लगातार धरना देते हुए हो गए हैं लेकिन सरकार ने उनकी बहाली नहीं की गई है। जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बरोदा चुनाव उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बर्खास्त पीटीए शिक्षकों को आश्वासन दिया था। कि उनका चूल्हा नहीं बुझने दिया जाएगा और उन्हें विभाग में समायोजित कर लिया जाएगा लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अपने वायदे पर खरा नहीं होते हैं। जिसको लेकर बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी ऐलनाबाद उपचुनाव में बर्खास्त पीटीआई शिक्षक सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे और वोट की चोट से सरकार को हटाने के लिए वोट की अपील करने के लिए पहुंचेंगे।